top of page

नींद का वादा दे दो

  • चन्द्रभान प्रताप
  • 12 जून 2017
  • 1 मिनट पठन

खाली नींद

तैर रही

कासा-ए-निग़ाह में....

इक नींद का वादा दे दो

कि अगला ख़्वाब

मुझ अकेले का न हो

मैं

तुम

सब

शामिल हों (चंद्रभान)

(कासा=कटोरा )

 

चंद्रभान, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के इतिहास अध्ययन केंद्र में प्राचीन इतिहास के शोधार्थी हैं।

इतिहास एवं साहित्य में रुचि के साथ-साथ वे थिएटर से भी जुड़े हैं।

आपके पत्र-विवेचना-संदेश
 

ई-मेल में सूचनाएं, पत्रिका व कहानी पाने के लिये सब्स्क्राइब करें (यह निःशुल्क है)

धन्यवाद!

bottom of page