top of page
कुमार किशन कीर्ति

यादें


जिंदगी में कभी ऐसी मोड़े आती हैं

बीते हुए पल यादें बनकर रह जाती हैं

दिल में एक कसक सी उठती हैं

उस कसक में अपनों की यादे आती हैं

अपनों से मिलना और

अपनों से बिछड़ना

जिंदगी की एक परिभाषा है

यादें इस परिभाषा को

नवीन कर जाती हैं

जिंदगी में तो बहुत कुछ

हम खोते पाते हैं, लेकिन

यादें तो बस यादें बनकर रह जाती है

 

:कुमार किशन कीर्ति,बिहार

psonukumar80@gmail.com

0 टिप्पणी

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें

अभिव्यक्ति

लबादे

पिता की पीठ

आपके पत्र-विवेचना-संदेश
 

bottom of page